Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी) Hapur आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, के अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ. रुचि त्यागी के नेतृत्व में “सौर ऊर्जा”विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के डिजिटल युग में ऊर्जा की खपत तथा समाप्त होते संसाधनों को ध्यान में रखते हुए वैश्विक स्तर पर सौर ऊर्जा का आधिकाधिक प्रयोग करने पर जोर दिया जा रहा है।
सौर ऊर्जा के लाभ पर रखे विचार (Hapur)
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर, प्रोफेसर रुचि त्यागी, डॉ. रश्मि, ललिता, वंदना द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं ने प्रतिभागिता की। छात्राओं ने मुख्य रूप से सौर ऊर्जा के लाभ तथा समकालीन समय में उसकी उपयोगिता पर अपने विचार रखे।
यह रही विजयी (Hapur)
निर्णायक मंडल की सदस्य प्रोफेसर अपर्णा त्रिपाठी तथा प्रोफेसर सरोजिनी ने अपना निर्णय देते हुए प्रथम प्रतीक्षा, द्वितीय खुशीत्यागी, तृतीय फरहीन को विजयी घोषित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि ने अत्यंत कुशलता पूर्वक किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने सौर ऊर्जा के उपयोग हेतु सभी को प्रोत्साहित किया तथा ऊर्जा बचाने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर डॉक्टर रुचि ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।