Khabarwala 24 News Hapur : Hapur (साहिल अंसारी) आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में शासन द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में “मिशन शक्ति फेस- 5” तथा छात्रा उन्नयन एवं कल्याण समिति के अंतर्गत, प्रोफेसर मनीला रोहतगी के नेतृत्व में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वस्तुत: आधी आबादी को सशक्त करने के लिए हमारी लोकतांत्रिक सरकार प्रतिबद्ध ही नहीं अपितु सतत प्रयत्नशील है। “मिशन शक्ति फेस- 5” भी स्त्री सशक्तिकरण के लिए किया गया एक प्रयास है।
यदि मैं शिक्षिका होती विषय पर हुई प्रतियोगिता (Hapur)
कार्यक्रम का शुभारंभ वाग् देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। “यदि मैं शिक्षिका होती” विषय पर भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। छात्राओं ने सहज भाव से अपनी आंतरिक इच्छाओं को भाषण के माध्यम से अभिव्यक्त किया। उन्होंने अपनी सोच के अनुरूप अध्यापन की पद्धतियां भी बतायीं। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक तथा डॉ नीशू यादव ने अपना निर्णय देते हुए संध्या को प्रथम, भूमिका द्वितीय तथा फातिमा को तृतीय स्थान पर नामित किया।
प्राचार्या ने की सराहना (Hapur)
कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने अपने संबोधन भाषण में “यदि मैं शिक्षिका होती” विषय पर प्रस्तुति देने वाली छात्राओं की इच्छाओं एवं विचारों का सम्मान करते हुए उनकी सराहना की तथा एक अच्छी शिक्षिका के गुण भी रेखांकित किए। प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने अत्यंत कुशलता पूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में समिति की सदस्याए प्रोफेसर वसुधा श्री, प्रोफेसर अपर्णा त्रिपाठी, डॉ अलका सिंह, डॉक्टर सर्वेश कुमारी तथा अन्य प्राध्यापिकाएं छात्राएं उपस्थित रहीं।