Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी)आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब (सौजन्य: भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ) की अध्यक्षा प्रोफेसर जया शर्मा के नेतृत्व में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रदान करती है प्रेरणा (Hapur)
छात्राओं में अपनी कला, संस्कृति एवं भाषा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं मानवीय गुणों का संचार करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। भागीदारी करने वाली छात्राओं को समय-समय पर पुरस्कृत एवं सम्मानित करने की परंपरा जहां छात्राओं का उत्साह एवं उमंग बढ़ाती है वहीं अन्य छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान करती है।
प्रतीक चिंह और प्रमाण पत्र वितरित किए (Hapur)
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के प्रधान नरेंद्र आर्य एवं सचिव अनिल कुमार गुप्ता तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। सितंबर माह से अक्टूबर माह तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें गायन, निबंध, भाषण, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, तथा पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का भिन्न-भिन्न विषयों के अंतर्गत आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
छात्राओं को दी बधाई (Hapur)
प्रतिभागिता करने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने पुरस्कृत छात्राओं को बधाई दी तथा उपस्थित सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।