Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी )आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति, सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अंतर महाविद्यालयी ,तीन दिवसीय युवा महोत्सव ‘उड़ान’ का अंतिम दिन रहा।
महोत्सव के पहले दिन पाँच प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें काव्य पाठ ,एकल एवं समूह लोकगीत , रंगोली एवं लघु नाटिका की प्रतियोगिता कराई गईं ।दूसरे दिन पोस्टर , प्रश्नोत्तरी और वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ ।आज तीसरे दिन एकल एवं समूह लोकनृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, साथ ही “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट “ प्रदर्शनी और छात्राओं द्वारा फ़ूड स्टॉल भी लगाए गए ।
इन्होंने किया कार्यक्रम का शुभारंभ (Hapur)
कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथि गण आर्य समाज की महिला प्रधान वीणा आर्य, प्रबंध समिति की सदस्या ना आर्य, सुधा गुप्ता,राणा शिक्षा शिविर कॉलेज पिलखुआ की प्राचार्या प्रोफेसर प्रेमलता(मुख्य अतिथि), के.डी. कॉलेज सिंभावली की डॉ. नीलम, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर जया शर्मा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रो. आभा शुक्ला कौशिक एवं महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं द्वारा वाग् देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
सरस्वती वंजना प्रस्तुत की (Hapur )
संगीत विभाग की छात्राओं ने सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात प्राचार्या महोदया ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। आज के समापन कार्यक्रम में एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की छात्राओं ने हाथ से बने सामानों की तथा ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ के अंतर्गत अपनी सृजनात्मकता को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया। छात्राओं ने 12 फूड स्टॉल भी लगाए।
यह रहे विजेता (Hapur)
एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता में चार महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भागीदारी की। निर्णायक मंडल की सदस्या सुधा गुप्ता एवं डॉ .नीलम सिंह ने अपना निर्णय देते हुए एकल नृत्य में दिव्या, आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ को प्रथम,श्वेता शर्मा, विवेकानंद लाॅ कॉलेज, हापुड़ एवं स्वीटी,आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ को द्वितीय, र्या शर्मा , राणा शिक्षा शिविर काॅलिज, पिलखुवा को तृतीय विजेता घोषित किया। समूह नृत्य में आर्य कन्या महाविद्यालय ,हापुड़ कोड.2, प्रथम, आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ कोड.3, द्वितीय, आर.एस.एस.पी.जी काॅलिज, पिलखुवा तृतीय स्थान के लिए नामित किया।

उज्जवल भविष्य की कामना की (Hapur)
अतिथियों ने छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा फूड स्टॉल पर अपने मनपसंद भोजन का आनंद भी लिया।प्रो. प्रेमलता एवं प्रो. नीलम ने अपने संबोधन भाषण में छात्राओं द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी एवं फूड स्टाॅल की प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतीक चिंह देकर किया सम्मानित (Hapur )
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर साधना तोमर ने प्रतिभागी छात्राओं को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर संचालिका प्रोफ़ेसर सरोजिनी ने 3 दिन से चल रहे कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की तथा सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया।


