Khabarwala 24 News Hapur: Hapur आर्य समाज मंदिर हापुड़ में रविवार को 2024 -25 के पदाधिकारी तथा अंतरंग सदस्यों द्वारा आर्य समाज के संस्कारों , वैदिक विचारों व क्रियाकलापों को निरंतर आगे बढ़ाने पर विचार किया गया ।
पदाधिकारियों और अतरंग सदस्यों को दिलाई शपथ (Hapur)
प्रातः की सभा में वैदिक भजन वह प्रवचन के उपरांत आर्य समाज के धर्माचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि सभी आर्यों को आर्य समाज के वैदिक विचारों को निरंतर आगे बढ़ना चाहिए । तत्पश्चात नवचयनित प्रधान पवन आर्य जी ,मंत्री संदीप आर्य, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा व अन्य सभी पदाधिकारीयों अन्तरंग सदस्यों को शपथ दिलाई गई ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर आर्य समाज की महिला प्रधान वीना आर्या , मंत्री प्रतिभा भूषण , कोषाध्यक्ष रेखा गोयल तथा सुंदरलाल आर्य , संजय शर्मा, सुरजीत सिंह , सुरेंद्र कबाड़ी आदि अनेकों आर्यजन उपस्थित रहे । सभा के उपरांत प्रधान पवन आर्य जी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।