Khabarwala 24 News Hapur: Hapur अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने रविवार को हाफिजपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक को थाने में निरीक्षण करता देख पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने खामियों को दूर करने का भी निर्देश दिया।
अचानक हाफिजपुर थाने पहुंचे एएसपी (Hapur)
रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक अचानक से हाफिजपुर थाने पहुंचे। जहां पर थाना कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर अभिलेखों का रख-रखाव व साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, बैरिक, शौचालय, निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं साफ सफाई आदि को चैक किया। हालांकि निरीक्षण के दौरान कोई खास खामी नहीं पाई गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने छोटी-मोटी खामियों को दूर करने का भी निर्देश दिया।
शिकायतों का करें तुरंत निस्तारण (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गई है कि थाने आने वाले फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाया जाए। शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारण करें।