Khabarwala 24 News Hapur: Hapur पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी तेज कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बाबूगढ़ क्षेत्र के कांवड़ मार्ग और प्राचीन छपकौली मंदिर का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्राचीन छपकौली मंदिर पहुंचे जहां शिवरात्रि पर मेला भी लगता है। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छपकौली मंदिर में बनने वाली दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिया गया कि व्यवस्था एेसी रहे कि मंदिर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच सके। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए।
फायर सेफ्टी के रहें इंतजाम (Hapur)
मध्य गंग नहर में बैरिकटिंग की जाए । अस्थाई पुलिस चौकी बनाकर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। फायर सेफ्टी के इंतजाम रहे। भीड़ वाले स्थान पर भट्टी न लगाई जाए। श्रद्धालुओं के आने और जाने के अलग अलग रास्ते बनाए जाए। कांवड़ मार्ग पर पुलिस गश्त कराई जाए। इसके अलावा मंदिर समिति के पदाधिकारी और सदस्यों से भी वार्ता की गई।