khabarwala 24 News Hapur: Hapur बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहें अत्याचार के खिलाफ सोमवार को हापुड़ में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार के विरोध करने के साथ बांग्लादेश में हिन्दुओ की सुरक्षा व झूठे मुकदमों में दर्ज हिन्दू समुदाय के व्यक्तियों को बिना शर्त रिहाई के सबंध में ठोंस कदम उठाने की मांग की गई।जिसको लेकर सनातन धर्म सभा द्वारा फ्री गज रोड सें जन आक्रोश मार्च निकाला गया है।
बडी़ संख्या में पहुंचे लोग (Hapur)
सोमवार की सुबह को फ्रीगंज रोड पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। मुख्य वक्ता गुरुकुल पूठ के स्वामी अखिलानंद जी सरस्वती, वरिष्ठ समाजसेवी सुशील, वासुदेव, प्राचीन शिव मंदिर शंकरटीला के महंत नंदरकिशोर सरस्वती,इस्काॅल मंदिर पिलखुवा के व्यवस्थापक माधव, रविदास मंदिर गढ़मुक्तेश्वर के महंत महेश दास, ब्रहमगिरी ने संबोधित किया। संचालन महेश आर्य ने किया।
इन मार्गों पर निकला जन आक्रोश मार्च (Hapur)
जन आक्रोश मार्च फ्रीगंज रोड से शुरू होते हुए रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, गढ़ रोड तहसील चौपला होते हुए मेरठ तिराहा पर डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचा। जन आक्रोश रैली में शामिल लोग बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
ज्ञापन में यह की गई मांग (Hapur)
सनातन धर्मसभा की तरफ से एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया। जिसमें बांग्लादेश सकार हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोके जाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले ताकि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें अपने धर्म और संस्कृति का पालन करने की स्वतंत्रता मिले। अंतराष्ट्रीय समुदाय इस विषय पर ध्यान दें और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाएं।
सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध (Hapur)
जनआक्रोश रैली को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, थाना प्रभारी हापुड़ देहात, थाना प्रभारी हाफिजपुर, थाना प्रभारी हापुड़ देहात, महिला थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे ।