Khabarwala 24 News Hapur : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अट्टा धनावली में ससुर और पति ने विवाहिता के गले में फंदा डालकर हत्या का प्रयास किया। पुत्री ने किसी तरह मां को बचाया। पीड़िता ने इस संबंध में ससुर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाबूगढ़ थाने में ग्राम अट्टा धनावली निवासी पीड़िता सुनीता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी वर्ष 2008 में अमित के साथ हुई थी । शुरू से ही पति और ससुर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते हैं। आरोप है कि 20 सितंबर को वह जंगल से अकेले चारा लेकर घर आई और रोटी बनाई । पति और ससुर से बुग्गी से चारा उतारने के लिए कहा तो पति ने कहा इसे जान से मार दो । आरोपी गले में फंदा डाल कर फांसी लगने लगे । किसी तरह उसकी बेटी ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।