Friday, December 13, 2024

हापुड़ आयुर्वेद उत्सव, नौ सौ रोगियों की जांच की

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 हापुड़: हापुड़ आयुर्वेद उत्सव के उपलक्ष में नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद में 10 स्थानों पर कैंप लगाए गए। 900 रोगियों को विभिन्न रोगों के लिए निशुल्क जांच व परामर्श दिया गया।

चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील त्यागी, डा. एन एस त्यागी पूर्व सदस्य (ccim) आयुष मंत्रालय, डा अशोक राना क्षेत्रीय आयुर्वेद तथा यूनानी अधिकारी हापुड़, डा. भावना सिंह प्राचार्या जी एस मेडिकल कालेज, तहसीलदार सदर जयप्रकाश अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

गाजियाबाद, मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर, स्याना से आए 30 से अधिक चिकित्सकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जी एस आयुर्वेद मेडिकल कालेज के छात्रों द्वारा कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग करते हुए धन्वंतरि वंदना, लव कुश चरित्र, सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में हापुड जनपद के सभी आयुर्वेद यूनानी चिकित्सक उपस्थित रहे। नीमा अध्यक्ष डा देवेंद्र वशिष्ठ, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक डा अशोक ग्रोवर, कोषाध्यक डा नवनीत त्यागी, सह संयोजक डा करुण शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सुबह के सत्र में सबसे बड़ा शिविर धन्वंतरि आयुर्वेद रेलवे रोड हापुड़ पर रहा जिसमे लगभग 300 रोगियों ने लाभ लिया। सभी शिविरों में करीब 900 रोगियों की जांच की गई।

क्या बोले सीएमओ

मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील त्यागी ने कहा कि नीमा हापुड द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय की मांग है।

आयुर्वेद तकनीकों की जानकारी दें

डा. एन एस त्यागी पूर्व सदस्य ccim आयुष मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सकों का कर्तव्य है कि वे आयुर्वेद की तकनीकों के बारे में सामान्य जनता को अधिक से अधिक जागरूक करें।

संभव सहयोग के लिए तत्पर है

क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा अशोक राना ने कहा कि आयुष विभाग उत्तर प्रदेश आयुर्वेद स्नातकों के लिए हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है।

सहयोग का दिया आश्वासन

एस आयुर्वेद मेडिकल कालेज की प्राचार्या डाक्टर भावना सिंह ने कहा कि नीमा हापुड को ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने में हम सदैव सहयोगी रहने का प्रयास करेंगे।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम के आयोजन में डा अंकुर सिंहल, डा योगेंद्र पाल राणा, डा पूनम ग्रोवर, डा प्रेमलता तिवारी, डा सुधा पंवार, डा हेमंत पंवार,डा अनुज मुद्गल, डा संजीव गोयल, डा जसबीर सिद्धू जी का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles