Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बाबूगढ़ थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई है। यह कार्रवाई रविवार को मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचा।
क्या है पूरा मामला
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन चोरी करने वाला एक गिरोह ग्राम कनिया कल्याणपुर के जंगल में बने एक खंडहर में छिपा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की। वहां दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोहरा आलमगीरपुर निवासी हर्षित और ग्राम पटना मुरादपुर निवासी वाहिद के रूप में हुई।
चोरी की 10 बाइकें बरामद
आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिल और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिलों में से दो हापुड़ देहात थाना क्षेत्र और एक गाजियाबाद से चोरी हुई थी। शेष बाइकों के संबंध में अन्य थाना क्षेत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे शातिर वाहन चोर हैं और हापुड़ के साथ-साथ आसपास के जनपदों में मौका पाते ही मोटरसाइकिल चुराते थे। ये चोर चोरी की बाइकों को कम कीमत पर बेचने या उनके पुर्जे अलग कर बाजार में बेचने का काम करते थे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।

