Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ में घर लौट रही महिला अधिवक्ता पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि छठें फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
बता दें कि पीड़िता अधिवक्ता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी पुत्री हापुड़ कचहरी से घर लौट रही थी। जैसे ही वह बछलौता रोड पर बाबा फार्म हाउस से घर की ओर चली तभी गांव के ही चार युवकों ने उसकी बेटी को रोका आर गाली गलौच की गई। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसकी पुत्री पर फायर कर किया। गोली से उसकी बेटी का मोबाइल फोन टूट गया और वह घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Hapur)
बाबूगढ़ चौराहा पर पुलिस टीम संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की महिला अधिवक्ता को फायर करने के मामले के दो आरोपी बाइक पर सवार होकर अपने गांव से हापुड़ बाइपास की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने अल्लीपुर नगर के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद कर लिया।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम नलीहुसैनपुर निवासी सोनू और हरिओम हैं। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।