Khabarwala 24 News Hapur: Hapurउत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर एसपी कुंवर ज्ञानंजय के निर्देश पुलिस अब लोगों को जागरूक करने के लिए जन चौपाल लगा रही है, ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो सके और इस अपराध से बच सके। इसी को लेकर थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने गांव छपकौलीं में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया, इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ छोटे छोटे विवादों का सुलह समझौता के आधार पर समाधान कराया गया।
पुलिस के द्वारा लगाई गईं चौपाल (Hapur)
इस दौरान ग्राम छपकोली में पुलिस की ओर से पुलिस चौपाल आयोजित की गई। थाना प्रभारी ने दल बल के साथ ग्राम छपकोली में पहुंचकर पुलिस चौपाल में मौके पर ही ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं, उनके आवेदन पत्र और शिकायतें पंजीकृत की और मौके पर कई शिकायतों का निराकरण किया।
थाना प्रभारी ने किया जागरूक (Hapur)
थाना प्रभारी द्वारा मोबाइल फोन पर बैंक से संबंधित अकाउंट नंबर, आधार कार्ड या ओटीपी इत्यादि पूछ कर घटित हो रहे धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए समझाइश दी, तथा ग्राम को अपराध मुक्त बनाए जाने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ हर ग्राम वासी की जिम्मेदारी होने की बात कही गई। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि, घर परिवार में यदि हर मां, पिता, भाई चाचा अपने घर की संतानों को अच्छे संस्कार दें और नजर रखें तो गांव में अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है।
छोटे-मोटे विवादों और झगड़ों को लेकर आपसी रंजिश के चलते बड़ी घटना हो जाने पर गंभीर मामले दर्ज हो जाते हैं, जिन से बचने के लिए छोटी मोटी शिकायतों को आपसी बैठक कर सुलझाने की बात कही।वही सर्दी के मौसम में गांव में चोरी, पशु चोरी की घटना की रोकथाम के लिये पूर्व सें गठित ग्राम सुरक्षा समिति को रात्रि गस्त लिए प्लान तैयार कर ग्रामीणों को रात्रि गस्त के लिए प्रेरित किया गया।
साइबर अपराध के बारे में दी जानकारी (Hapur)
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि साइबर अपराधी कैसे भोले-भाले लोगों को अपने चुंगल में फंसा लेते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपनी एकाउंट, आधार, सहित अन्य जानकारी साझा न करें, इसके साथ ही किसी को OTP नंबर भी न दें। कई बार साइबर ठग रिश्तेदार, दोस्त बनकर पैसों की मांग करते हैं। पहले सही प्रकार से जांच की जाए। मोबाइल पर आने वाले अनावश्यक लिंकों को न खोले। ऐसा करने से उनके खाते से साइबर ठग रुपये निकाले सकते हैं।