Khabarwala 24 News Hapur:विधानसभा क्षेत्र हापुड़ के ग्राम बछलौता में (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत) भारत सरकार द्वारा स्वीकृत लगभग 10 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से बनी 9 किलोमीटर लंबी सड़क का क्षेत्रीय भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने लोकार्पण किया। इस मार्ग का निर्माण होने से दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
क्या बोले सांसद राजेंद्र अग्रवाल (Hapur)
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने रिकार्ड विकास कार्य कराए हैं। सरकार ने हर वर्ग की लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी तीसरी बार पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेगी और यूपी में सभी 80 सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा।
क्या बोले विधायक विजयपाल आढ़ती (Hapur)
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि इस मार्ग का निर्माण होने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। लोगों का आवागमन सुगम होगा। विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने रिकार्ड विकास कार्य कराए हैं। सड़कों का जाल, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, निश्शुल्क खाद्यान्न समेत अनेक सुविधाएं दी जा रही है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर बाबूगढ़ मंडल अध्यक्ष जिनेन्द्र चौधरी, महामंत्री कपिल सिंघल, राहुल चठठा, अमरजीत सिंह, पंकज चौधरी, अनिल त्यागी, सचिन सिरोही सहित प्रमुख कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।