Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बैसाखी के पावन पर्व पर पंजाबी सभा समिति द्वारा बैसाखी पर्व कलेक्टर गंज स्थित गुरुद्वारे में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ।
समाज को दी बधाई (Hapur)
पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बैसाखी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की 1699 में गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी । साथ ही पंजाब राज्य में नई फसलों के आगमन पर खुशी मनाई जाती है । समिति के संरक्षक सरदार कर्म सिंह व प्रवीन सेठी ने बैसाखी पर्व पर पूरे समाज को बधाई दी।
सरोपा भेंट कर किया सम्मानित (Hapur)
गुरुद्वारा कमेटी की ओर से समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर, सरजीत सिंह चावला, कमलदीप अरोड़ा, पंजाबी सभा महिला समिति की अध्यक्ष श्वेता मनचंदा को सरोपा भेंट करके सम्मानित किया गया । इस मौके पर गुरुद्वारे के रागियों व स्कूली बच्चों द्वारा शबद कीर्तन किया गया इसके बाद लंगर प्रसादी का वितरण किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैसाखी पर्व पर समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश ग्रोवर,लेखराज अनेजा,सौरभ गाबा, राजेश शर्मा, कपिल मुंजाल, डॉ अशोक ग्रोवर, अशोक सोढ़ी, श्याम सुंदर गांधी, कुणाल शर्मा, शैंकी अरोड़ा, संजय सेठी, विनोद थापर, जगदीश माकन, लोकेश ग्रोवर, कशिश नारंग, यशु ढींगरा आदि उपस्थित थे।