Khabarwala 24 News Hapur: Hapur चंडी रोड स्थित महावीर दल में बाबा वाले हैं का संकीर्तन हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें अनेक जिलों से सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
असहाय की सेवा अवश्य करें (Hapur)
गुरुदेव सुशांत तोमर ने बताया की सबसे पहले लगन हमारी परमात्मा के लिए होनी चाहिए। इंसान तो हमें एक दिन किसी न किसी कारण से छोड़ ही देगा या हम किसी कारण से इंसान को छोड़ देंगे। किंतु परमात्मा का बंधन बांध लेंगे तो कभी ना छूटेगा ,कभी ना छूटेगा । परमार्थ हम जहां भी हैं जिस स्तर पर हैं अवश्य करें खासतौर से असहाय प्राणियों जो इधर-उधर घूम रहे हैं उनकी सेवा अवश्य करें।
भजनों पर झुमे श्रद्धालु (Hapur)
बालाजी हम तेरे हैं ,बाबा तेरे बिना मर जाएंगे, बालाजी रख लो चरणों का सेवादार ,मैया मेरी मैया तू मेरी है ,अनेक भजनों पर भक्तजन झूमते नाचते रहे । इसके पश्चात आज ग्रुप में तीन जन्मदिन रहे जिनका गुरुदेव ने एक बच्चे के केक कटवाकर सेलिब्रेट किया और सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया । इसके पश्चात प्रसादी वितरण आयोजक द्वारा करवाया गया।