Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड के गांव देव भूमि सपनावत में बाबा वाले है का दरबार लगाया गया। जिसमें गुरुदेव सुशांत तोमर सानिध्य में हुआ ।
भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु (Hapur)
गुरुदेव सुशांत तोमर ने बताया बालाजी महाराज के दरबार मे श्रद्धालुओ सच्चे मन से मनोकामना मांगता है बाबा उसकी मनोकामना पूरी करते है। किस तन पे मैं अहंकार करु, जो अंत मे मेरी का बोझ भी नहीं उठा पाएगा, किन सांसों का मैं एतबार करु जो अंत में मेरा, साथ छोड़ जाएगी बाबा वाले है आदि भजनों पर श्रद्धालाओ नाचते झूमते नजर आए ।
बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु (Hapur)
बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, गुलावठी, समाना, बुलंदशहर, दिल्ली, जयपुर, बागपत आदि जनपदों से आए श्रद्धालु ने बाला जी महाराज मेहदीपुर बालों के दर्शन एवं गुरुदेव सुशांत तोमर जी से आशीर्वाद लेते हुए बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।