Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बाबा वाले हैं , ग्रुप हापुड़ के तत्वावधान में गुरुदेव शुशान्त तोमर के सानिध्य में श्री मेंहदीपुर बालाजी महाराज की दया और गुरुजनों की कृपा से ,होली महोत्सव दरबार का आयोजन ,सब भक्तजनों के सहयोग से किया गया ।
परमार्थ से बढ़कर संसार में कुछ नहीं (Hapur)
गुरुदेव ने बताया कि मानव जीवन की सार्थकता केवल और केवल प्राणी मात्र विशेषकर असहाय के सहयोग में हैं। परमार्थ से बढ़कर संसार में कुछ भी नहीं है केवल ये ही ऊपर साथ जाएगा बाक़ी सब व्यर्थप्रायः ही है। अपने लिए तो सब ही जीते हैं इसमें कोई ख़ास बात नहीं है । ख़ास बात दूसरों के लिए जीने में हैं । गुरुदेव ने कहा कि दुखी इंसान हो या आत्मा , परमात्मा की दया से ही शांति प्राप्त हो सकती है जिसमें हम सब प्रार्थना और सहयोग करके सौभाग्यशाली बन सकते हैं । गुरुदेव और सहयोगीजन हर माह एक संकीर्तन और एक दरबार स्थान स्थान पर लगाकर परमार्थ की जनजाग्रति फैलाने का भरसक प्रयास करा रहे हैं ।

भजनों पर जमकर झूमे (Hapur)
दरबार में यूपी दिल्ली आदि जगहों से सैकड़ो श्रद्धालु दरबार में होली मिलन के लिए सम्मलित हुए और फूलों से होली खेलते झूमते नाचते दिखे ।बालाजी मेरे घर आना , मैया मेरी झोली भर दे , सीताराम भेजो राधेश्याम जपो आदि अनेक भजनों को गाकर भक्तों ने बाबा को रिझाया।


