Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव भोवापुर में कुआं पूजन के दौरान डीजे की तेज आवाज से एक मकान का जर्जर छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। छज्जे के मलबे की चपेट में आकर डीजे संचालक युवक की मौत हो गई। हादसे से गांव में कोहराम मच गया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी अमरजीत उर्फ परमजीत डीजे का संचालन करता था। शुक्रवार को गांव भोवापुर में अमरजीत अपने दोस्त के घर कुंआ पूजन में डीजे लेकर गया था। रात के समय परिजन और अन्य लोग डीजे पर गाने बजाकर डांस कर रहे थे। इसी बीच डीजे की आवाज से मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया। नीचे खड़े अमरजीत छज्जे के मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
गंभीर हालत में अमरजीत को हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अमरजीत की मौत की सूचना से परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में सूचना नहीं मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी।


