Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित अपना घर कॉलोनी में हेलमेट पहनकर आए कार सवार व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। इसके बाद कार सवार व्यक्ति दिल्ली रोड की तरफ फरार हो गया। आरोपी सीसीटीवी कैमरें की फुटेज में कैद हो गया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार मूल रूप से राजस्थान निवासी देवेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि वह गांव उपैड़ा स्थित केनरा बैंक की शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। वह अपना घर कॉलोनी निवासी राजीव गुप्ता के मकान में किराए पर रहते हैं। सोमवार की रात उन्होंने अपनी कार मकान के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद हेलमेट पहनकर कार सवार एक व्यक्ति कार के पास आया था। इस दौरान हेलमेट पहने व्यक्ति ने उनकी कार में आग लगा दी थी और फरार हो गया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी (Hapur)
कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गया था। मोहल्ले में बढ़ती घटनाओं को लेकर मोहल्लेवासियों ने इससे पहले भी एएसपी को ज्ञापन दिया था। उन्होंने पुलिस पिकेट लगवाने के साथ साथ गश्त बढ़वाने की मांग की थी। मोहल्लेवासी अनिल त्यागी, जयप्रकाश सैनी, तेजपाल सिंह, आनंद शर्मा व राजेंद्र मित्तल ने मोहल्ले में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने की मांग की है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी (Hapur)
आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कराई जा रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी है। प्रयास है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके। मुनीष प्रताप सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक


