Hapur Khabarwala24 News Hapur: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बनखंडा मे मानवी गैस एजेंसी के तत्वावधान में मूलचंद फार्म हाउस में ‘गांव की रसोई’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एजेंसी संचालक आशुतोष त्यागी ने बताया कि गांव में प्रतिभागियों को निखारने के लिए गांव की रसोई नाम से प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें गांव की महिलाओं ने तरह तरह के व्यंजन बनाए। जिसका मुख्य अथितियों द्वारा व्यजनों को चकखर उनको नंबर दिया ।
इन्होंने जीती बाजी (Hapur )
मुख्य अथितियों में प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान, हापुड (Hapur) ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया, ग्राम प्रधान सुरेश चंद ने दीप प्रज्वलित करके गांव की रसोई कार्यक्रम की शुरूआत की। महिलाओं ने दही-बड़े, इडली-सांभर, चाऊमीन, मटर-पनीर आदि लजीज व्यजन बनाए। प्रतियोगिता में अनिता देवी ने दही-बड़े बनाये थे जिनको प्रथम पुरस्कार मिला , वही शिखा गुप्ता ने इडली -सांभर बनाए उनको द्वितीय पुरस्कार मिला । वही बबिता त्यागी ने मटर-पनीर बनाई जिनको तीसरा पुरस्कार मिला।
फ्री गैस सिलेंडर रिफलिंग बांटे
इसके बाद पूर्व मंत्री मदन चौहान और ब्लॉक प्रमुख (Hapur)ममता तेवतिया ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दीपावली पर मिलने वाली फ्री गैस सिलेंडर रिफलिंग बाटे गए। जिसमे 7 लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर रिफील करके दिए गए। ब्लाक प्रमुख (Hapur)ममता तेवतिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का समय समय पर आयोजन होता रहना चाहिए।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर रणधीर चौहान, मोहित गुप्ता, अनिल कुमार, सुरेश चंद्र, भारती त्यागी, सौरभ त्यागी, कुलदीप सिंह, असलम खान, रविन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
