Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन का वर्ष 2024-25 का चुनाव 13 नवंबर को होगा। चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी की भी घोषणा कर दी गई है। वहीं चुनाव की तिथि घोषित होने पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।
चुनाव की तारीख पर बैठक में हुई सहमति (Hapur)
एल्डर्स कमेटी की बैठक हुई। जिसमें एलडर्स कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र दत्त शर्मा तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह व सचिव विकास कुमार त्यागी ने भी भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हापुड़ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी वर्ष 2024-25 का चुनाव 13 नवंबर को कराया जाएगा। चुनाव संपन्न कराने के लिए संदीप कुमार त्यागी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है।
नामांकन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू (Hapur)
चुनाव अधिकारी द्वारा जल्द ही नामांकन पत्रों की बिक्री और जांच की तिथियों की घोषणा की जाएगी। इस चुनाव प्रक्रिया को सही तरीके से और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है।
कचहरी में बढ़ी चुनाव की सरगर्मी (Hapur)
हापुड़ बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा होते ही कचहरी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। संभावित प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क तेज कर दिया है। चुनाव को लेकर सोशल मीडिया के साथ साथ चैंबर चैंबर जाकर प्रचार किया जा रहा है। संभावित प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कचहरी परिसर में सक्रिय नजर आ रहे हैं।