Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ बार एसोसिएशन की वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद सहित दो पदों के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
क्या है चुनाव कार्यक्रम (Hapur)
मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी ने बताया कि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। जिसके लिए पांच व छह नवंबर को सुबह दस से चार बजे तक नामांकन होंगे। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच व आठ नवंबर को नामांकन पत्र वापसी सुबह दस से शाम चार बजे तक की जाएगी। बारह नवंबर को दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक टेंडर वोट डाली जाएगी। 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु होगी। जो मतगणना पूर्ण होने तक जारी रहेगी।
इन पदों पर खरीदे गए नामांकन पत्र (Hapur)
मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी ने बताया कि बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए पुरुषोत्तम वर्मा ने नामांकन पत्र खरीदा। इसके अलावा कनिष्ठ सदस्य पद के लिए भी एक प्रत्याशी द्वारा एक नामांकन पत्र खरीदा गया। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल दो नामांकन पत्र खरीदे गए है। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर से चार नवंबर तक अवकाश रहेगा। इसलिए अब पांच नवंबर को ही नामांकन पत्रों की बिक्री होगी।



