Khabarwala 24 News Hapur: Hapur तहसील चौपला के पास स्थित मोहल्ला सराय बसारत अली के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी से सामान चोरी करते हुए तीन आरोपियों के गाड़ी मालिक ने लोगों की मदद से पकड़ कर गाड़ी स्वामी ने तीन आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
क्या है पूरा मामला
सराय बसारत अली निवासी मेहरान ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि देर रात उसकी बुलेरो पिकअप उनकी गली के बाहर खड़ी थी जैसे ही वह अपनी गाड़ी को देखने के लिए घर से उठकर घर से गया तो उसने तीन लोग उसकी गाड़ी के नीचे घुसे हैं। आरोपियों को देख उसने अपने पड़ोसी शारूक, अरहम व अपने भाई रेहान को फोन करके बुला लिया। आरोपी गाड़ी के साईलेन्सर में लगी ढोलकी को खोलक चुराने का प्रयास कर रहे थे । सभी ने मिलकर आरोपियों को पकड़ लिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur)
आरोपियों से जानकारी की तो उनमें थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव गोंदी निवासी अनस,ग्राम बहरामपुर गाजियाबाद निवासी आसिफ अंकित बताया। तीनों आरोपियों को पकड़े कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।