Khabarwala 24 News Hapur : Hapur बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जिला प्रोबेशन अधिकार स्मिता के निर्देशन में शिवा प्राथमिक पाठशाला में वन स्टाप सैंटर के स्टाफ ने छात्राओं को जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से समझाया है।
सरकारी योजनाओं की दी जानकारी (Hapur)
नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में वन स्टाफ सेंटर की काउंसलर रविता चौहान ने विशेष जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं के हित में विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना को विस्तार से समझाकर छात्राओं को जागरूक किया।
अधिकारों को समझाया (Hapur)
उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने ,अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी व साथ ही उनके अधिकारों के बारे में समझाते हुए वर्तमान समय में बच्चों के सर्वोत्तम विकास हेतु माता-पिता की भूमिका के बारे में चर्चा की गई।
हेल्पलाइन नंबरों के बारे में दी जानकारी (Hapur)
प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 112,102,108 1930, 1098, 181, 1090 का किसी भी परेशानी में काल करके बताया जा सकता है। इस मौके पर पैरामेडिकल रिंकी रिपोर्टिंग चौकी से कांस्टेबल वंदना , नीतू नारंग, सरला आदि मौजूद थी।