Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भैरो बाबा क्षत्रिय कांस्यकार ठठेरान मंदिर समिति के तत्वावधान में दिल्ली रोड से भैरो बाबा का पंखा धूमधाम से निकाला गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंखें में भाग लिया। शहर में जगह जगह स्वागत किया गया।
इन मार्गों से निकाला पंखा
दिल्ली रोड स्थित भैरो मंदिर से पंखा शुरू किया गया जो तहसील चौपला, अतरपुर चौपला, पक्का बाग चौराहा, चंडी रोड, सर्राफा बाजार, कसेरठ बाजार, कोठी गेट, गोपीपुरा, बुलंदशहर रोड होकर गढ़ रोड होता है भैरो मंदिर पर समाप्त हुआ।
मनमोहक झांकियों को सभी ने सराहा
भैरो बाबा के पंखे में मुख्य रूप से भौरों बाबा की पालती रही। इसके अलावा गणेश की झांकी, हनुमान जी की झांकी, मसानी झांकी, शिव तांडव समेत एक दर्जन झांकी, दो बैंड आदि थे।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर मेला प्रधान मनोज कुमार, राजकुमार, राजीव वर्मा, रामनिवास वर्मा, राजेश वर्मा, सुमित वर्मा, अजय वर्मा, निकुल, मीत, कृष्णा, कृष, मयंका, हैप्पी, वासू, निक्की, आशिष, शुभम, आकाश, जितेंद्र, आशीष, जोनी, राकेश वर्मा, सचिन, गर्वित, तरुण, अभिषेक, सुभाष वर्मा, जगदीश प्रसाद, माधव प्रसाद, लक्ष्मी नारायण, गिरीश कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, नरेश, रामबाबू, शिव कुमार, नन्नू आदि मौजूद थे।