khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड़ के द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंर्तगत जनता कन्या पाठशाला, छज्जुपुर, ढहाना में स्कूल की छात्राओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिये चार छत के पंखे स्थायी प्रकल्प के रूप में भेंट किए गए तथा स्कूल की सभी शिक्षिकाओ को सम्मान पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
उपहार देकर किया सम्मानित (Hapur)
कार्यक्रम में परिषद के द्वारा स्कूल के प्रबंधक ईश्वर चंद, स्कूल से सहायक व्यवस्थापक राजकुमार, प्रधान अध्यापिका राखी राघव, सहायक अध्यापिका अनिता चौहान, माधुरी पुंडीर, आशा शिशोदिया, मेधना चौधरी, एवं गेस्ट के रूप में अनिल बाजपेयी, ललित गोयल, को सम्मान पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में शाखा से प्रांतीय चेयरमैन (आत्म निर्भर भारत)- गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय सयोंजक (छात्र एव व्यक्ति विकास सेमिनार)- अजय बंसल, सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- पंकज कंसल, कार्यक्रम सयोंजक- सजल अग्रवाल, कार्यक्रम सयोंजक- सुमित जिंदल सहित 200 बच्चे उपस्थित रहे।
उपस्थित छात्राओ के द्वारा गुरुजनों और शाखा के सदस्यों के सम्मान में कुछ प्रस्तुति भी की गई जिसकी सभी ने तालियां बजा कर खूब प्रशंसा की गई।