Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा के तत्वावधान में अर्वाचीन में इंटरनेशनल स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य , प्रबंधक व शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया ।कार्यक्रम का सुंदर संचालन संस्था की मार्गदर्शक कवयित्री बीना गोयल ने किया ।
कविताओं से भाव विभोर कर दिया (Hapur)
गुरु के सम्मान में अनेक मुक्तक प्रस्तुत कर कार्यक्रम को बहुत ऊंचाइयां प्रदान की कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक वरिष्ठ कवि एवम साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने अपनी कविताओं से सभी उपस्थित बच्चों व शिक्षकों को भाव विभोर कर दिया ।उन्होंने शिक्षक के सम्मान में कहा कि शिक्षक कब सामान्य व्यक्ति है वह तो शिल्पकार होता है गीली मिट्टी को संवारने वाला कुंभकार होता है|जैसे ही इन पंक्तियों से शिक्षिकाओं व शिक्षकों को संबोधित किया संपूर्ण हाल तालियों से गुंजायमान हो गया।
शिक्षक शिक्षिकाओं को किया सम्मानित (Hapur)
कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष शशि गुप्ता सचिव अलका अग्रवाल,कोषाध्यक्ष श्वेता गोयल महिला संयोजिका हिमानी बंसल ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान किया।अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य वर्षा अग्रवाल ने सृष्टि शाखा की भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबंधक मन्नू शर्मा ने कहा कि इस तरह की आयोजन होते रहने चाहिए।कार्यक्रम में कुसुम लता गुप्ता, सुधा गर्ग, गरिमा गर्ग, ज्योति ,वर्षा सिंघल गोयल ,शालिनी अग्रवाल, अलका मित्तल, प्रिया मित्तल,सीमा बंसल, वीरेंद्र गुप्ता एवम विद्यालय का समस्त स्टाफ व बच्चें उपस्थित थे।