Hapur Khabarwala 24 News Hapur: भारतीय जनता दल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की निन्दा की है।
भारतीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गिरि, राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार, जगवीर सिंह, नितिन, सौरव, अंकित आदि ने हापुड़ बार एसोसिएसन के अध्यक्ष/सचिव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि 29 अगस्त को हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ हुए अमानवीय बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज का विरोध करती है। सरकार से मांग करते हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लिया जाए। घायल अधिवक्ताओं का इलाज कराया जाए और घायल अधिवक्ताओं को दस लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए। भारतीय जनता दल अधिवक्ताओं की मांग का समर्थन करती है।