Khabarwala 24 News Simbhaoli:(अमजद खान) Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में गांव बक्सर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर 9 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि मृतक का दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि शहाजहांपुर निवासी रजनीश अपने दोस्त पीलीभीत निवासी रामवीर के साथ सोमवार की रात को बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बक्सर के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। हादसे में रजनीश सड़क के नीचे एक गड्ढे में गिर गया जबकि रामवीर सड़क पर गिर गया। दोनों ने एक दूसरे को तलाशा तो कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी ने बताया कि रामवीर मौके से किसी तरह चला गया और रजनीश के परिजन को बताया कि हादसे में वह घायल हो गया और रजनीश का उसे पता नहीं चला।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की (Hapur)
सूचना मिलने ही रजनीश के परिजन ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच की तो रजनीश का शव गड्डे में मिल गया। मौके पर पहुंची फारेंसिंक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।