Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बाईपास पर दूध की टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह को बुलंदशहर रोड से होते हुए एक बाईक सवार राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बाइपास पर जैसे ही चढ़ा तो दूध के कैंटर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए । दुर्घटना की सूचना हापुड़ देहात पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस जांच में जुटी (Hapur)
थाना प्रभारी हापुड़ देहात सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। कैंटर की तलाश की जा रही है।