Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित पुल पर गाड़ी की चपेट में आकर बाइक सवार की पुल से नीचे गिरकर मौत हो गई। हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के मोहल्ला पलवलयान निवासी सारीक ने बताया कि उसका भाई अब्दुल खामिस शनिवार की सुबह बाइक से सवार होकर फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में नौकरी पर जा रहे थे। जैसे ही वह पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एनएच 9 स्थित पुल पर पहुंचा तो पीछे से आ रही गाड़ी ने भाई की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भाई बाइक के साथ पुल से नीचे जा गिरा।
आनन फानन में अस्पताल में कराया भर्ती (Hapur)
हादसा होते ही मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना देकर घायल को आनन फानन में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मृतक घोषिथ कर दिया।पुलिस ने मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया हैं। मामले की जांच की जा रही है।


