Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता मंदिर के पास नील गाय से टकराने से बाइक सवार की मौत को गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी सुधीर बाइक पर सवार होकर बाबूगढ़ छावनी से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह बछलौता मंदिर के पास पहुंचा तो अचानक सामने से आई नील गाय की चपेट में आकर वह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur)
हादसे की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया था। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन नील गायों के कारण कोई न कोई हादसे होते हैं। इन गायों को पकड़वाया जाए।