Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र में गांव असरा के पास बृहस्पतिवार शाम को अज्ञात वाहन या जानवर की चपेट में आए एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिजन में कोहराम मचा गया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आगापुर निवासी मनीष गाजियाबाद की एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। बृहस्पतिवार देर शाम वह तकादे के लिए क्षेत्र में बाइक से घूम रहा था। जैसे ही वह थाना क्षेत्र के गांव असरा के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन या जानवर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे गंभीर हालत में देखकर पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार के दौरान हो गई मौत (Hapur)
गंभीर हालत में जब राहगीर और पुलिस अस्पताल में युवक को लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर आ गए शव को देख विलाप करने लगे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी (Hapur)
इस मामले में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
