Thursday, February 6, 2025

Hapur बाईक सवार ठग नें फ्री में सिलेंडर देने का दिया झांसा,नकदी सहित आभूषण लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में फ्री में गैस सिलेंडर दिलाने के नाम पर एक दंपत्ति से बीस हजार रुपये सहित हजारों रुपये के आभूषण ठगनें का मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़ित नें थाने में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग की हैं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित नें मुकदमा दर्ज कराया (Hapur )

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूठा हुसैनपुर निवासी वीरपाल सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी माता वीरवती तीन जनवरी की दोपहर को अपने खेत पर जा किसी कार्य सें जा रही थी। इसी दौरान उन्हें अकेला देखकर बाइक सवार एक युवक उनके पास पहुंचा। बाईक सवार आरोपी ने उसकी मां को फ्री में गैस सिलेंडर दिलाने का लालच देकर बातों में उलझा लिया। आरोपी की मां उसकी बातों में आकर बाइक पर बैठकर सबली के पास स्थित गंदे नाले के पास पहुंची। जिसके बाद आरोपी ने उसकी मां कों अपनी बातों सें बहकावे में लेकर सोने के कुंडल, चैन और पायल यह कहकर उतरवा लिए कि इन्हें उतारने से वह गरीब लगेंगी। इसी बीच उसके पिता ब्रहमजीत बैंक से बीस हजार रुपये निकाल कर ला रहे थे। उनके पास घर का सामान भी था।

सिलेंडर के लिए फोटो खिंचवाने का दिया झांसा (Hapur )

आरोपी ने उसके पिता के पास बाइक रोक ली और मां को बाइक से उतार दिया। आरोपी ने उसके पिता की साइकिल वहीं खड़ी करा दी और पैसे से भरा थैला उसकी मां को सौंप कर पिता को बाइक पर बैठाकर ले गया। आरोपी ने उसके पिता को आनन्द विहार कालोनी के रास्ते पर उतार कर कहा वह जल्द लौटकर आता है। आरोपी उसकी मां के पास लौटकर आया और बोला कि सबली प्राइमरी स्कूली में उनका फोटो खिचेगा और बाइक पर बैठाकर ले गया। स्कूल के बाहर मां से रुपये से भरा थैला, सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। शातिर आरोपी ने उसके माता पिता सें करीब 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की हैं। जिसको लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस (Hapur)

इस सबंध नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है, घटना वाले क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहें हैं।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

add
add

Hapur बाईक सवार ठग नें फ्री में सिलेंडर देने का दिया झांसा,नकदी सहित आभूषण लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles