Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कांग्रेसजनों ने आज शुक्रवार यानि दस मई को भगवान परशुराम की जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने रेलवे रोड स्थित पंजाबी कॉलोनी के बाहर शीतल जलजीरे पानी की एक छबील लगाई और लोगों को बांटी।
शील्ड देकर किया सम्मानित (Hapur)
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा एक शोभा यात्रा भी निकाली गई। जिस पर शहर कांग्रेस जनों ने पुष्पवर्षा की।शोभा यात्रा में पहुंचे विशिष्ठ लोगों को फूल माला पहनाकर और कार्यक्रम की प्रस्तुति कर रहे कलाकारों को कांग्रेस जनों ने शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया । इसके साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम के आयोजक शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा रहे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी/पीसीसी सदस्य अरविंद शर्मा, सभासद सुशील शास्त्री, अंकित शर्मा, गौरव गर्ग, जितेंद्र सिंह, अंकुर अग्रवाल, राहुल शर्मा, भरतलाल शर्मा, आईसी शर्मा, अब्दुल कलाम, सविता गौतम, आकाश शर्मा, धर्मपाल शर्मा, सुबोध शास्त्री, यशपाल ढिलौर, सावन चौधरी, सीमा शर्मा, वाई के शर्मा, जोगेंद्र तोमर, जितेंद्र अग्रवाल, तुषार शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।