Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारतीय जनता दल के पदाधिकारी और सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।
ज्ञापन में क्या की मांग (Hapur)
भारतीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गिरि ने ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है तथा महिलाओं व लड़कियों के साथ दुराचार की घटना हो रही है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है तथा देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है। बांग्लादेश में सनातन धर्म पर हमले हो रहे हैं। हिंदुओं के घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं तथा लूटा जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रुकवाया जाए। भारत सरकार को हिंदुओं व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए, ताकि वहां हिंदुओं, सनातन धर्म व अल्पसंख्यकों की रक्षा हो सके।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश गिरि, धर्मेंद्र कुामर एडवोकेट, मधु शर्मा, पीएम गोस्वामी, अमित, योगेंद्र, प्रेमपाल शर्मा, महकार सिंह, गुड्डू शुक्ला, विरेंद्र सिंह, सुनीता अग्रवाल अमन आदि मौजूद थे।