Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भाजपा के प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर घर-घर तिरंगा यात्रा को लेकर बृहस्पतिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें यात्रा को सफल बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
क्या बोले जिला प्रभारी (Hapur)
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी सतपाल सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता देशवासियों के साथ मिलकर पिछले कई वर्षों से हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए प्रतिबद्धता के साथ स्वतंत्रता दिवस को हर घर तिरंगा यात्रा निकालते हैं। इसके साथ ही साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
युवा मोर्चा निकालेगी रैली (Hapur)
उन्होंने बताया कि 11 से 13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा रैली निकालेगा व 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमा पर साफ-सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर जनपद में गोष्ठी होगी व मौन जुलूस भी निकलेगा। 15 अगस्त को कार्यकर्ता सार्वजनिक जगह पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही बूथ पर हर घर तिरंगा फहराएंगे, इसके लिए कार्यकर्ता भी घर-घर संपर्क करेंगे। जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि प्रतिनिधि कार्यकर्ता इस अभियान में पूर्ण रूप से भाग लेंगे व प्रदेश में सबसे अच्छा प्रदर्शन हापुड़ का रहे, इसके लिए प्रयास करेंगे।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, प्रफुल्ल सारस्वत, पुनीत गोयल, राजीव सिरोही, मोहन सिंह, गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया,विकास अग्रवाल, कविता माधरे, निशांत सिसोदिया, विभु बंसल, मनोज वाल्मीकि, मदन चौहान, अशोक बबली, मनोरमा रघुवंशी, कपिल एसएम, पवन गर्ग, दीपक भाटी, श्यामेन्द्र त्यागी, सुमित पार्चा, नितिन पाराशर, सुयश वशिष्ठ मौजूद रहे।