Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा को संयुक्त रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी हापुड़ सतपाल सैनी तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा रेलवे रोड से प्रारंभ होती हुई अतरपुरा चौराहा गढ़ दिल्ली रोड से होती हुई अटल पार्क पर समापन हुई। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक पार्टी ही नहीं विचार है और वह विचारधारा देश के युवाओं में सभी वर्गों में दौड़ रही है तथा तिरंगा यात्रा एक ऐसी यात्रा है जिससे हम सभी एक साथ मिलकर देश में राष्ट्र भावना को जागृत करते हैं ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक विजयपाल आढ़ती, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, प्रफुल्ल सारस्वत, राजीव सिरोही, श्यामेंद्र त्यागी, मनोज वाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र चौधरी, सुनील वर्मा, पवन गर्ग, दिनेश त्यागी, कपिल एस एम, सांसद प्रतिनिधि अशोक बबली, विनोद गुप्ता, महेश त्यागी, योगेंद्र पंडित, सुमित पर्चा, आदित्य सूद, राहुल शर्मा, सुमित प्रधान, मनोज, डॉक्टर पायल गुप्ता, छवि दीक्षित, कपिल शर्मा, मोनू बजरंग, अमित सिवाल, अमित चौधरी, प्रशांत त्यागी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक भाटी, मोहित पाल, प्रवीन सेठी जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।