Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों और सदस्य जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।
ब्याज सहित कराया जाए गन्ना भुगतान (Hapur)
ज्ञापन में बताया गया कि जिसमें बताया गया कि जिले में दोनों शुगर मिलों पर तीन सौ करोड़ रुपये का बकाया है। किसानों के बकाये का भुगतान मय ब्याज के कराया जाए। निराश्रित पशुओं का आंतक है। यह पशु कितने ही लोगों की जान ले चुके हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। इन पशुओं से निजात दिलाई जाए। बिजली की दरों में बेतहाश वृद्धि को वापस लिया जाए। किसानों की ट्यूबवैल पर मीटर न लगाए जाएं।
पुल का निर्माण कराया जाए (Hapur)
ज्ञापन में बताया कि नहरों और रजवाहों की अभी तक सफाई नहीं हो पाई है। आए दिन रजवाहे और माइनर टूट रहे हैं। जिस वजह से किसानों की फसल जलमग्न हो रही है। इस समस्या का जल्द समाधान कराया जाए। गांव दत्तियाना में एक पुल बन रहा है। जिसका कई बार सर्वे हो चुका है। इस पुल के बनने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को फायदा होगा, लेकिन 12 सालों से यह पुल अभी तक अधर में लटका हुआ है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद गांवों में पेयजल के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है, लेकिन कुछ ही घरों को छोड़कर पानी की टंकी का पानी अधिकांश लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा। दत्तियाना गांव में तालाब की सफाई नहीं होने से बीमारियां फैल रही है। तालाब की जल्द सफाई कराई जाए।