Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)(अमजद खान): Hapur भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित कैम्प कार्यालय पर आज सोमवार को मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गढ़ तहसील प्रभारी सुदेश कुमार और संचालन गढ़ तहसील उपाध्यक्ष बिल्लू त्यागी ने किया।
चिंतन शिविर में भाग लेंगे कार्यकर्ता (Hapur)
जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित चार दिवसीय चिंतन शिविर के लिए भारतीय किसान यूनियन ने कमर कस ली है और 14 जून को सैकड़ो किसान व पदाधिकारी हरिद्वार पहुंच कर विशाल भण्डारा चलाएंगे।
क्या बोले जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा (Hapur)
मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिंभावली शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान बहुत ही देरी से किया जा रहा है जिससे किसान काफी परेशान है । अवारा पशुओं की बहुत ही बुरी हालत है जिनको पकड़वाए जाएंगे हाल फिलहाल टोल प्लाजाओ पर रेट बढ़ाने की सूचना मिल रही है इसका भी भकियू विरोध करती है । वही इसके साथ-साथ विद्युत विभाग भी अपनी मनमानी चला रहा है । घरों पर लगे सरकारी मीटरों द्वारा अनाप शनाप बिल निकाले जा रहे हैं जिसकी लड़ाई हरिद्वार में आयोजित चार दिवसीय चिंतन शिविर से लौटकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)बड़े स्तर पर रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा।
मासिक पंचायत में मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम देवी, तहसील अध्यक्ष हापुड़ ज्योति शर्मा,सीमा देवी, राजबीरी देवी, जगरोशनी देवी, फिरदौस खातून, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, जिला संरक्षक पीके वर्मा, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष गढ़ श्यामसुंदर त्यागी, इंसाफ अली जिला उपाध्यक्ष, हाजी नासिर गढ़ ब्लॉक संयोजक, ओमवीर सिंह तहसील अध्यक्ष हापुड़ ,जितेंद्र सिंह, जिला कार्यकारणी सदस्य, ग्राम अध्यक्ष शाहिद खां, राजा चौधरी, प्रधान खेड़ा मनीराम, शोकिन्द्र सिंह ब्लॉक संयोजक, शेखर चौधरी नगराध्यक्ष बाबूगढ़, टीटू जाटव,डॉक्टर अनिल कुमार,मुबारिक अली, पल्लू राम जिला संगठन मंत्री,प्रदीप चौधरी,इरशाद अली,विनेश त्यागी, कृपाराम राणा, रणवीर सिंह, मोहम्मद यामीन, शमशाद अली समेत तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय सभी पदाधिकारी समेत मौजूद रहे।