Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारतीय किसान यूनियन (सिंघानिया) के पदाधिकारी और सदस्यों ने किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।
क्या की गई मांग
ज्ञापन में भारत सरकार द्वारा किसान आयोग का गठन करने, हापुड़ जिले की सिम्भावली मिल / बृजनाथपुर समेत अन्य चीनी मिलो द्वारा सत्र 2023-24 का सभी किसानों का गन्ना भुगतान कराने, महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए एक किसान को गन्ने का मूल्य कम मिल रहा है आपसे अनुरोध है। कि 500 रुपये प्रति कुन्तल का भाव देना, बिजली की दरें पड़ोसी राज्य दिल्ली एवं हरियाणा की तर्ज पर परिवर्तित करना, चीनी मिलो मे रात्रि में किसानों के ठंड से बचने के लिए इंतजाम कराने की मांग की गई।
आश्वासन दिया (Hapur)
डिप्टी कलेक्टर ने भारतीय किसान यूनियन (सिंघानिया) के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा को आश्वासन दिया कि ज्ञापन को उचित माध्यम से भेज दिया जाएगा।