Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur):(अमजद खान) Hapur भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कैम्प कार्यालय पर किसानों के मुद्दों को लेकर मासिक पंचायत करते हुए रणनीति बनाई गई। मासिक पंचायत आयोजित की गई जिसमें अध्यक्षता जिला संरक्षक पीके वर्मा और संचालन मेरठ मंडल के संघठन मंत्री महिपाल सिंह गुजराल ने किया।
बेसाहरा पशुओं को पकड़वाया जाए (Hapur)
मासिक पंचायत दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सिंभावली शुगर मिल और ब्रजनाथपुर द्वारा नहीं किया जा रहा है। जल्द से जल्द किसानों का भुगतान कराया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार घोषणा करने के बावजूद भी जनपद हापुड़ में गौशालाओं को पर्याप्त व्यवस्था न मिलने के कारण जिले में हजारों गोवंश आवारा घूम रहे हैं जो किसानों की फसल उजाड़ कर बर्बाद कर रहे हैं । आवारा पशुओं द्वारा कई किसानों की जान भी जा चुकी है। गौशालाओ का जल्द निर्माण कराकर आवारा पशु पहुंचाए।
जर्जर विद्युत लाइनों का मुद्दा उठाया (Hapur)
जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद ने कहा कि ग्रामीण अंचल में किसानों के खेतों पर विद्युत लाइन जर्जर हालत में है और आए दिन हादसों को न्योता दे रही है । जर्जर लाइन को जल्द से जल्द बदलवाया जाए। मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी ने कहा कि विद्युत निगम द्वारा किसानों को लूटा जा रहा है विद्युत निगम द्वारा घर पर लगाएं जाने वाले मीटर यूनिट से अधिक बिल निकाल रहे है जिनकी जल्द ही जांच कर कार्यवाही की जाए ताकि किसान अनावश्यक लूटने से बच जाए।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन (Hapur)
इसके बाद भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को किसानों से संबधित ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
यह रहे मौजूद (Hapur)
मासिक पंचायत में जिला महासचिव कैपिटल राजेश चौधरी, जिला संगठन मंत्री बालूराम सिंह, जिला उपाध्यक्ष आरिफ अली, कृपाराम राणा, तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी,तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, हाजी नासिर, ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली मुनव्वर अली, नगर अध्यक्ष गढ़ जगबीर सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष बाबूगढ़ शेखर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष इंसाफ अली अमित चंद, ग्राम अध्यक्ष शाहिद खां, रणवीर सिंह, अनवर मलिक, डॉक्टर अनिल कुमार, इब्ने हसन, अनुराग शर्मा, मास्टर फ्राहिंम, देवेंद्र सिंह, महताब आलम, सतबीर सिंह, जितेंद्र सिंह, मोहित त्यागी, सुनील त्यागी , इस्लाम खान, तस्लीम खान, महिला विंग की ब्लॉक अध्यक्ष सरिता देवी, गढ़ नगर अध्यक्ष फिरदौस खानम समेत सैकड़ो किसान वजिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय समेत पदाधिकारी मौजूद रहे।