Monday, December 23, 2024

Hapur भाकियू टिकैत ने किसानों की समस्या पर किया मंथन, सौंपा ज्ञापन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की सोमवार को जिला मुख्य कार्यालय पर मासिक पंचायत हुई । जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष चौधरी जन्म सिंह और संचालन जिला प्रचार मंत्री अनिल त्यागी द्वारा किया गया। वहीं पंचायत में किसानों के विभिन्न मुद्दे उठाए गए जिनको लेकर सैकड़ो किसानों ने जिला अधिकारी को संबोधित करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया।

किसानों की खतौनी कराएं सही (Hapur)

जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि जनपद हापुड़ के तीनों तहसील धौलाना, हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर समेत में नई खतौनियों का नवीनीकरण किया गया है जिनमें अधिकतर खतौनियों में त्रुटियों की शिकायत मिल रही है तथा उनके शुद्धिकरण करने के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है अविलंब ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे किसान लूटने से बच जाए।

Hapur भाकियू टिकैत ने किसानों की समस्या पर किया मंथन, सौंपा ज्ञापन

अधिक विद्युत बिल की समस्या दूर करें (Hapur)

विद्युत विभाग द्वारा घरों पर लगाए गए काफी मीटर में रीडिंग अधिक आ रही है जिन पर चेक मीटर लगाने की मांगों को तुरंत पूरा कराया जाए। किसानों का उत्पीड़न बंद किया जाएगा।

किसानों का गन्ना भुगतान कराएं (Hapur)

जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि सिंभावली शुगर मिल और बृजनाथपुर मिल पर सैकड़ों किसानों का गन्ना मिलों द्वारा बकाया गन्ना भुगतान नही किया जा रहा है। जबकि मौजूदा सत्र भी समाप्त हो गया उसके बावजूद भी गाना मिलो द्वारा गन्ना भुगतान में लापरवाही बरती जा रही है ।अविलंब गन्ना भुगतान की प्रक्रिया में सुधार करने हेतु समस्त गन्ना भुगतान करने की व्यवस्था जिला प्रशासनिक स्तर से कराई जाए।

आवारा पशुओं को गोशाला भेजा जाए (Hapur)

प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार घोषणा किए जाने के बाद भी आज तक जनपद हापुड़ की जनता को आवारा गोवंशों से निजात नहीं मिली है तब जबकि प्रत्येक महीने में जनपद आवारा पशुओं द्वारा कई व्यक्तियों को घायल किया जा चुका है जिसकी अभिलंब न्याय पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कराया जाए ताकि आवारा पशु सुरक्षित किए जा सके।

वाटर कूलर सही कराएं (Hapur)

बाबूगढ़ छावनी में जनहित में शुद्ध पेयजल हेतु लगाए वाटर कूलर अधिकतर खराब पड़े हैं जनहित के मद्देनजर खराब वाटर कूलरों को जल्द से जल्द मरम्मत कर सुचारू रूप से चलाया जाए ताकि बढ़ती गर्मी में पानी पीने की समस्या से लोगों को निजात मिलना संभव हो जाए।

यह रहे मौजूद (Hapur)

मासिक पंचायत में महिला जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, जिला महासचिव ममता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी, जिला सचिव रोशनी देवी, राजबीरी देवी, शोभा देवी, मंडल उपाध्यक्ष धनवीर शास्त्री, जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद, शब्बू चौधरी, मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह चौहान, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, जिला महासचिव मूलचंद यादव, जिला उपाध्यक्ष कृपाराम राणा, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, बाबूगढ़ नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर, ब्रजघाट नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, तहसील उपाध्यक्ष इंतजार अली,ग्राम अध्यक्ष सुनील उर्फ टाइगर, रणवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, मुकेश केवट, संजीव चौधरी, विनोद शर्मा, अर्जुन सिंह, जिला सचिव चौधरी ओमवीर सिंह, राजा चौधरी, राजेंद्र सिंह सैनी, भूपेंद्र कुमार,प्रकाश चंद, नौशाद अली, बाल किशोर यागी,ओमेंद्र सिंह, जग शरण सिंह समेत जिला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hapur भाकियू टिकैत ने किसानों की समस्या पर किया मंथन, सौंपा ज्ञापन Hapur भाकियू टिकैत ने किसानों की समस्या पर किया मंथन, सौंपा ज्ञापन Hapur भाकियू टिकैत ने किसानों की समस्या पर किया मंथन, सौंपा ज्ञापन Hapur भाकियू टिकैत ने किसानों की समस्या पर किया मंथन, सौंपा ज्ञापन Hapur भाकियू टिकैत ने किसानों की समस्या पर किया मंथन, सौंपा ज्ञापन Hapur भाकियू टिकैत ने किसानों की समस्या पर किया मंथन, सौंपा ज्ञापन Hapur भाकियू टिकैत ने किसानों की समस्या पर किया मंथन, सौंपा ज्ञापन Hapur भाकियू टिकैत ने किसानों की समस्या पर किया मंथन, सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles