Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अमजद खान) भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारी और सदस्यों ने कलक्ट्रेट का घेराव किया । किसानों की समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए (Hapur)
भाकियू टिकैट के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने एडीएम को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से एमएसपी गारंटी कानून बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति देखते हुए सरकार को अवगत कराते हुए गन्ना मूल्य बढ़ाया जाए । आवारा पशुओं से किसानों की फसल लगातार बर्बाद होने के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओं से भी किसान की जान का नुकसान हो रहा है । जिसके मद्देनज़र आवारा पशुओं की धरपकड़ जल्द से जल्द कराई जाए।
प्रत्येक माह भेजा जाए विद्युत बिल (Hapur)
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिल न भेजने के कारण बिल अधिक होता है जिस कारण ब्याज भरने को मजबूर होना पड़ रहा है । इस लिए प्रत्येक महीने विधुत उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए ताकि किसान व मजदूर समय से ही बिजली बिल जमा कर पाए । वही विद्युत विभाग की टीम द्वारा बकायेदारी को लेकर कनेक्शन काटने में पक्षपात न किया जाए और किसान की खतौनियों में त्रुटि लगातार चल रही है जो ठीक होना अति आवश्यक है समेत समस्याएं ज्ञापन में सम्मलित की गई है। युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने भी किसानों की समस्या को जोरशोर से उठाते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस दौरान अवसर पर महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, रोशनी सैफी, महिला जिला उपाध्यक्ष कल्पना सिंह, शोभा सिंह, सरिता सिंह, मुस्कान, युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी, युवा जिला महा सचिव कुलदीप राठी, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंग उर्फ गुजराल, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, बहादुरगढ़ ग्राम अध्यक्ष फरमान कुरैशी, शब्बू चौधरी, मुनव्वर अली, ओमबीर सिंह, रविंदर सिंह, सुंदर गुर्जर, मण्डल उपध्यक्ष धनवीर शास्री, पुष्पेंद्र, अरविंद, अखिल कुमार, नवीन त्यागी, आज़ाद तोमर समेत मौजूद रहे।