Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भाकियू (टिकैत) ने शुक्रवार को पूर्व से घोषित ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला। किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
जनपद भर से किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट (Hapur)
युवा विंग के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंश्वर त्यागी और जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि ट्रैक्टर तिरंगा मार्च में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र, बहादुरगढ़ क्षेत्र, सिंभावली क्षेत्र धौलाना क्षेत्र, दस्तोई-बदनोली,क्षेत्र धनोरा -खड़खड़ी क्षेत्र, काकोडी नूरपुर क्षेत्र, कुचेसर क्षेत्र, दतियाना-माधापुर झडीना -हैदरपुरा क्षेत्र समेत हापुड़ क्षेत्र से आए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।
यह की गई मांग (Hapur)
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों की फसलों के दाम तय करने के लिए स्वामी नाथन कमेटी के सी2 प्लस 5.0 का फार्मूला लागू किए जाने, सिंभावली और ब्रजघाट शुगर मिल से समस्त गन्ना भुगतान ब्याज सहित दिलाया जाए तथा नए सीजन का पहला सत्र भी समय पर आरंभ कराया जाए।आवारा पशुओं को पकड़वाया जा ताकि सड़क हादसों के शिकार होने वाले किसान बच सकेंगे। किसानों के मीटर रीडिंग से अधिक बिल आ रहे हैं उनको भी जल्द से जल्द ठीक तकाया जाए।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन (Hapur)
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा व जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद व युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेंश्वर त्यागी एवं मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी, वरिष्ठ जिला उपध्य्क्ष चौधरी जन्म सिंह, महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, और मंडल संगठन मंत्री महिपाल उर्फ गुजराल और मंडल उपाध्यक्ष धनवीर शास्त्री समेत के नेतृत्व में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
ट्रैक्टर तिरंगा मार्च में कल्पना देवी, सरिता देवी जग रोशनी, रुखसार सैफी, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, जिला संरक्षण पीके वर्मा, राजा खेड़ा, अक्षय खेड़ा, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, अर्जुन चौधरी, डॉक्टर मतलूब,शाहिद खां, जिला उपाध्यक्ष इंसाफ अली, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, बिल्लू त्यागी, जयपाल सिंह, राजपाल सिंह समेत मौजूद रहे।