Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर को सफल बनाने के लिए भाकियू युवा विंग की बैठक ग्राम अटूटा में हुई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
क्या बोले युवा विंग के जिलाध्यक्ष
भाकियू (युवा विंग) के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन का 16,17,18 जून को हरिद्वार में राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे। राष्ट्रीय चिंतन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में किसान पहुंचे इसको लेकर ग्राम अटूटा में बैठक की गई। जिसमें किसानों से बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर सतेंद्र सिंह, जाकीर, मतलुब त्यागी, संदीप, जितेंद्र चौधरी, जावेद, यामीन त्यागी, विपिन त्यागी, नवीन त्यागी, विरेंद्र सिंह, राज, महेंद्र , अनुज कुमार, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।