Khabarwala 24 News Hapur: Hapur इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस, इंजीनियर्स डे एवं इंजीनियर आर. के. दत्ता की पुण्यतिथि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। यहां भी लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया।
सीएमओ ने किया शिविर का उद्घाटन (Hapur)
लोक निर्माण विभाग कार्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सुबह को हवन का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील कुमार त्यागी ने द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया।
37 यूनिट किया रक्तदान (Hapur)
रक्तदान शिविर देव नंदिनी अस्पताल के सौजन्य से लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में लगाया गया । जिसमें कुल 37 यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्तदान करने वालों में लोक निर्माण विभाग हापुड़ के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेकेदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त सिंचाई विभाग गढ़मुक्तेश्वर, के अभियंताओं ने हिस्सा लिया।
आभार व्यक्त किया (Hapur)
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष इंजीनियर अशोक कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।