Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम अटूटा के पास एक नलकूप पर एक व्यक्ति के शव मिला। मृतक नग्न अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बताया गया कि शुक्रवार की सुबह को ग्राम अटूटा के पास स्थित एक नलकूप पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा । इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से मिलान कराने पर पता चला कि मृतक जनपद हरदोई के ग्राम सूरजीपुर निवासी रवि है। मृतक के परिजन को पुलिस ने सूचना दे दी है।
एएसपी और सीओ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ वरुण मिश्रा भी शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह दिल्ली में नौकरी करता था। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।