Khabarwala 24 News Hapur: जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले से हिंदू सगठनों में रोष व्याप्त है। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने अतरपुरा चौपला पर नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर कार्रवाई की मांंग उठाई है।
अातंकी घटना को लेकर रोष
विहिप जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि तीन दिन पूर्व जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय आतंकवादियों ने हिंदु श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया, जिसमें दस निर्दोष श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए। इस आतंकी घटना से लोग आहत हैं और रोष व्याप्त है।
कठोर कार्रवाई की मांग (Hapur)
जिला सह संयोजक रितिक त्यागी ने कहा कि संगठन श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। आतंकी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, संगठन सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करता है। जिससे आतंकवादियों को सबक सिखाया जा सके।
यह रहे मौजूद
इस दौरान मुकेश अग्रवाल, गिरिश त्यागी, गुलशन त्यागी, दीपक, प्रभात, प्रदीप, अजय सुंदर नायारण त्यागी, विकास त्यागी, अर्चित, ध्रुव , राजेंद्र गुर्जर, मुनेश त्यागी, ईश्वर कुमारी, विजय मित्तल, गुलशन त्यागी, अमित त्यागी, सौदान सिंह, शीटू त्यागी, कपिल त्यागी, अरविंद त्यागी, सुधीर त्यागी, सुंदर आर्य, सौदान सिंह, और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सभी प्रखंडों से देहात प्रखंडों से सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे